



कटनी। शासकीय महाविद्यालय बरही, जिला कटनी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। यह प्रक्रिया उच्च शिक्षा विभाग, भोपाल के निर्देशानुसार संचालित की जा रही है। इस वर्ष महाविद्यालय में पारंपरिक स्नातक पाठ्यक्रम बी.ए., बी.एससी., बी.कॉम. (प्रथम वर्ष) तथा स्नातकोत्तर (प्रथम सेमेस्टर के साथ-साथ एईडीपी के अंतर्गत स्किल आधारित रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
प्राचार्य प्रो. आर. के. त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि एईडीपी के अंतर्गत बी.कॉम. इन रिटेल ऑपरेशंस एवं बी.कॉम. इन ह्यूमन रिसोर्स ऑपरेशन जैसे नवीन पाठ्यक्रमों में विद्यार्थियों को दो वर्षों तक महाविद्यालय में अध्ययन करना होगा। तीसरे वर्ष में उन्हें कंपनियों, उद्योगों एवं संस्थानों में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी को ₹8000 प्रतिमाह स्टाइपेंड प्रदान किया जाएगा। इन पाठ्यक्रमों में 30-30 सीटें निर्धारित की गई हैं।
वाणिज्य विभागाध्यक्ष एवं एईडीपी नोडल अधिकारी डॉ. कन्हैया कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में “पहले आओ, पहले पाओ” आधार पर मेरिट लिस्ट के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा।
प्रवेश प्रभारी डॉ. अरविन्द सिंह ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने आसपास के 12वीं उत्तीर्ण छात्रों को शासकीय महाविद्यालय बरही की प्रवेश प्रक्रिया एवं रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों की जानकारी देकर प्रेरित करें, जिससे योग्य छात्र-छात्राएं समय पर प्रवेश ले सकें और इस सुविधा का लाभ उठा सकें।
प्रवेश जागरूकता कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. आर. के. त्रिपाठी, डॉ. अरविन्द सिंह, डॉ. के. के. विश्वकर्मा, डॉ. मंजूलता साहू, डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. के. के. निगम, डॉ. राकेश दुबे सहित महाविद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।