



कटनी,कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने गुरुवार को ग्राम पंचायत कारीतलाई में निर्माणाधीन सीएम राइज सांदीपनि विद्यालय भवन का औचक निरीक्षण किया।
यह अत्याधुनिक विद्यालय भवन 38 करोड़ 2 लाख रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत भी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री यादव ने परियोजना क्रियान्वयन इकाई को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।
तीन मंजिला इस भवन में विद्यार्थियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें बस, साइकिल और कार पार्किंग, तथा फुटबॉल, बास्केटबॉल और वॉलीबॉल जैसे खेलों के लिए समुचित मैदान शामिल हैं। उन्होंने स्कूल बसों के निर्बाध प्रवेश हेतु चौड़ा गेट बनाए जाने के निर्देश भी दिए।
तालाब सौंदर्यीकरण पर विशेष जोर
निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के सीईओ को निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर से लगे कारीतलाई तालाब का मनरेगा योजना के अंतर्गत गहरीकरण और सौंदर्यीकरण सुनिश्चित किया जाए।
इससे न केवल तालाब में गर्मियों में जलभराव बना रहेगा, बल्कि भूजल स्तर में सुधार और स्थानीय निवासियों व पशुओं के लिए पेयजल की भी सुविधा सुलभ हो सकेगी।
इस अवसर पर एसडीएम विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई, तहसीलदार मनीष शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे।