“कटनी सहित देशभर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल” हवाई हमले और आपदाओं से निपटने की तैयारी

कटनी, मध्यप्रदेश 7 मई 2025

देशभर में नागरिक सुरक्षा को लेकर व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय स्तर का अभ्यास गृह मंत्रालय के निर्देश पर 54 वर्षों बाद हो रहा है, जिसमें 1971 के बाद पहली बार हवाई हमले के सायरन भी शामिल किए गए हैं।

मध्यप्रदेश के कटनी जिले सहित पांच जिलों को इस अभ्यास के लिए चुना गया है। यहां जिला प्रशासन ने सिविल डिफेंस, पुलिस, अग्निशमन विभाग और अन्य आपदा प्रबंधन एजेंसियों के साथ मिलकर युद्ध और आपदा जैसी परिस्थितियों से निपटने की व्यापक तैयारी की है।

दिलीप कुमार यादव कलेक्टर कटनी

विभिन्न आपातकालीन परिदृश्यों का अभ्यास

इस मॉक ड्रिल के अंतर्गत आगजनी, प्राकृतिक आपदा और हवाई हमले जैसे विभिन्न आपातकालीन परिदृश्यों का अभ्यास किया गया। इस दौरान आम नागरिकों को सतर्कता, सुरक्षा और त्वरित प्रतिक्रिया के प्रति जागरूक किया गया।

प्रशासन पूरी तरह तैयार

कटनी के कलेक्टर दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर पूरी कार्ययोजना की समीक्षा की। कलेक्टर ने बताया,

 “यह मॉक ड्रिल न केवल हमारी तैयारियों की परीक्षा है, बल्कि इससे सुधार के नए रास्ते भी खुलते हैं।”

 

ब्लैकआउट से आपातकालीन तैयारी का परीक्षण

अभ्यास के दौरान शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक विशेष गतिविधियाँ संचालित की गईं। इसमें शाम 7:30 बजे पूरे जिले में ब्लैकआउट कर आपातकालीन प्रतिक्रिया की व्यवस्था की गई, ताकि वास्तविक स्थिति में त्वरित और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ब्लैकआउट के दौरान ट्रैफिक नियंत्रण की विशेष व्यवस्था भी की गई थी, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

जनता से सहयोग की अपील

कलेक्टर ने आम नागरिकों से अपील की कि मॉक ड्रिल के दौरान घबराएं नहीं, बल्कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और सहयोग प्रदान करें। यह अभ्यास उनके अपने सुरक्षित भविष्य की दिशा में एक कदम है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING