प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत ग्रीन जॉब्स स्किलिंग एवम रोजगार मेले का आयोजन” 200 हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित….

कटनी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (PMKVY) के अंतर्गत पर्यावरण अनुकूल ग्रीन हाइड्रोजन स्किलिंग कार्यक्रम एवं रोजगार मेले का सफल आयोजन आशा प्रा. आई.टी.आई., कटनी में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती और भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना के साथ की गई, जिससे सकारात्मक ऊर्जा और शुभारंभ का वातावरण बना।

आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक विश्वकर्मा जिला पंचायत उपाध्यक्ष विशिष्ट अतिथि में मेकरस किंडो लीड बैंक अधिकारी श्रीमती सविता गुप्ता श्रीमती भीना केवट रही।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि अशोक विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भविष्य की ओर संकेत करते हुए कहा है कि आने वाले समय में वाहन ग्रीन हाइड्रोजन से चलेंगे, जिससे प्रदूषण में भारी कमी आएगी और पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता घटेगी। यह भारत को स्वच्छ, हरित और आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएँ 

ग्रीन हाइड्रोजन विषय पर विस्तारपूर्वक कार्यक्रम में मौजूद सभी को जानकारी दी गई। इसके साथ ही लगभग 200 हितग्राहियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए साथी ही विभिन्न कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर प्रस्तुत किए गए।

 बैंकिंग जागरूकता…..

लीड बैंक अधिकारी ने युवाओं को स्वरोजगार व वित्तीय सहायता की योजनाओं की जानकारी दी।

आयोजन कार्यक्रम में राकेश कुमार,अंकित चौहान,सुश्री किम्मी दाहिया,एवं 200+ युवा प्रतिभागीयो की मौजूदगी रही।

यह आयोजन न केवल युवाओं के लिए रोजगार के नए द्वार खोलता है, बल्कि उन्हें ग्रीन एनर्जी जैसे उभरते क्षेत्रों में प्रशिक्षित कर, भारत को स्वच्छ भविष्य की ओर अग्रसर करने में सहयोग करता है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING