मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह सम्मेलन में 539 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर शादी के बंधन में बंधे 538 जोड़ों की शादी हिन्दू एवं 1 जोड़े का निकाय मुस्लिम रीति रिवाज से सम्पन्न हुआ

 

दुल्हनों को उपहार स्वरूप 49 हजार रू का चेक सौंपा गया

अतिथियों ने वर वधू पर फूलों की बौछारकर सामूहिक रूप से आर्शीवाद एवं शुभकामनाएं दी

छतरपुर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना अंतर्गत छतरपुर नगर पालिका द्वारा 539 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। विवाह समारोह धूमधाम एवं समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। मध्यप्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजनांतर्गत छतरपुर नगरपालिका द्वारा मेला ग्राउंड में शुक्रवार को वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना समारोह में वर-वधू ने वरमाला पहनाकर 538 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से और 1 जोड़े का मुस्लिम रीति-रिवाज से निकाह कराया गया। उपस्थिति अतिथियों ने वर वधू पर फूलों की बौछारकर सामूहिक रूप से आर्शीवाद एवं शुभकामनाएं दी
सरकार की यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए कारगर साबित हो रही है, जिनके पास कन्यादान और विवाह का खर्च वहन करने की क्षमता नहीं होती। इसी योजना के तहत नगर पालिका द्वारा 539 जोड़ों को परिणय सूत्र में बांधा गया। सभी जोड़ों ने सात जन्मों तक साथ निभाने की कसमें खाईं। नगर पालिका ने 539 नवविवाहित जोड़ों को 49 हजार रुपये की सहायता राशि का चेक एवं विवाह प्रमाण पत्र वितरित किया।

प्रदेश सरकार की योजना के तहत 539 बेटियों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। यह योजना उन परिवारों के लिए आशीर्वाद की तरह है, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे अपनी बेटियों का विवाह नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि इस योजना ने उन परिवारों की भी मानसिकता बदली है, जो बेटियों को बोझ समझते थे। सरकार की पहल से बेटियों का विवाह सम्मानजनक तरीके से कराया गया और उन्हें घरेलू जरूरतों के लिए 49 हजार रुपये की राशि भी दी गई।

नगर पालिका सीएमओ माधुरी शर्मा ने बताया कि इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया।

मंच का संचालन रामसिंह द्वारा किया गया नीलम तिवारी एंड पार्टी के बुन्देली विवाह गीतों की प्रस्तुति हुई वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार, छतरपुर विधायक ललिता यादव, नपा अध्यक्ष ज्योति सुरेन्द्र चौरसिया, पूर्व मंत्री मानवेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक जुझार सिंह, उमेश शुक्ला, चन्द्रभान सिंह गौतम, नपा उपाध्यक्ष विकेन्द्र वाजपेयी मिन्टू पंडा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, पार्षदगण उपस्थित रहे।

प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर पार्थ जैसवाल, उप संचालक राजीव सिंह, सहायक यंत्री देवेन्द्र धाकड़, उपयंत्री नीतेश चौरसिया, स्वच्छता निरीक्षक संजेश नायक, सिटी मिशन मैनेजर सीपी गुप्ता, शिवानी असाटी, स्टोर प्रभारी पंकज जैन सहित नपा अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

राहुल रैकवार
न्यूज वाइस ऑफ इंडिया
ब्यूरो चीफ
छतरपुर एमपी
9479839827

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING