



कटनी रेल मनोरंजन गृह, कटनी में आयोजित तीन दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता 2025 का भव्य समापन समारोह रविवार, 27 अप्रैल को सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ 25 अप्रैल को रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 5 के पीछे स्थित रेल मनोरंजन गृह में किया गया था। तीन दिन तक चली इस प्रतियोगिता में कुल 60 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर (टीआरएस) रिंकू मीणा रहे। उन्होंने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर फाइनल मुकाबलों का शुभारंभ किया।
फाइनल मैचों के उपरांत विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भी ट्रॉफी व प्रमाण पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाना, शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देना और खेल भावना को प्रोत्साहित करना रहा।
प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति
समापन समारोह में डिविजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर टीआरएस रिंकू मीणा, मंडल अध्यक्ष पश्चिम मध्य रेलवे मजदूर संघ एस.एन. शुक्ला, जिला बार एसोसिएशन के सहायक महामंत्री संदीप श्रोती, सदस्य नानक देवानी, अशोक कुमार पाठक, पंकज कुमार, विष्णु रैकवार, रेल मनोरंजन गृह के सचिव एजाज खान, कोषाध्यक्ष धीरेंद्र दहिया, तथा सदस्यगण राम तिवारी, चंद्रेश कुमार, रतन निषाद, अवनीश दुबे, पुष्पेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश बर्मन, धर्मेंद्र सिंह, रवि कुमार, संजय सेन आदि उपस्थित रहे। सभी ने प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी
अंडर-15 बालक एकल:
प्रथम: आदित्य परोहा
द्वितीय: अथर्व वर्मा
अंडर-15 बालिका एकल:
प्रथम: देवांशी जैन
द्वितीय: न्यशा अग्रवाल
पुरुष एकल:
प्रथम: आयुष सेन
द्वितीय: सुनील कुमार भामा
पुरुष युगल (डबल्स):
प्रथम: अथर्व तिवारी / ऋषभ मिश्रा
द्वितीय: शरद धुर्वे / आर्यन सिंह
महिला एकल:
प्रथम: परना गोस्वामी
द्वितीय: अदिति तिवारी
तृतीय: मेघा सारावगी
प्रतियोगिता के दौरान रेफरी आयुष सेन ने उत्कृष्ट काउंटिंग और निष्पक्ष निर्णयों के माध्यम से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।