बढ़ती गर्मी का कहर: एनसीसी कैंप के आधा दर्जन बच्चे बीमार, कटनी जिला अस्पताल में इलाज रत

कटनी। जिले में तेज तपिश और झुलसाने वाली गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जिले में चल रहे एनसीसी कैंप में शामिल बच्चे लू और गर्मी की चपेट में आ गए, जिनमें से करीब आधा दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तत्काल शासकीय जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एनसीसी कैंप में शामिल कुछ बच्चे अन्य जिलों से आए थे। लेकिन तेज़ गर्मी और लू के कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। जिला अस्पताल में सभी बच्चों का इलाज जारी है और डॉक्टरों के अनुसार सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं।

डॉ मनीष मेडिकल ऑफिसर

इस संबंध में जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. मनीष ने बताया कि हीट वेव और गर्मी से बचाव बेहद ज़रूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बाहर के खाद्य पदार्थों के सेवन से फिलहाल परहेज़ करें, खूब पानी पिएं और दोपहर के समय धूप में बाहर निकलने से बचें। अगर अत्यंत आवश्यक हो तो पूरा शरीर ढककर ही बाहर निकलें।

गर्मी के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रशासन और आमजन को सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि ऐसे हालात दोबारा न बनें।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING