निर्माणधीन सड़क पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं, महापौर ने दिया सख्त संदेश गुणवत्ता में कमी पर ठेकेदार को लगाई फटकार, मौके पर ही दिए सुधार के निर्देश

कटनी। नगर विकास की रफ्तार पर कोई समझौता न हो, इस संकल्प के साथ नगर निगम महापौर प्रीति संजीव सूरी लगातार निरीक्षण और निगरानी में जुटी हैं। इसी क्रम में शनिवार को इमलिया चौराहा से बाबा नारायण शाह गेट तक बन रही 2.3 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण को लेकर आई जनता की शिकायतों पर उन्होंने स्वयं मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

स्थानीय नागरिकों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए महापौर सूरी ने जनप्रतिनिधियों के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचकर सड़क की गुणवत्ता का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में पाई गई कमियों को लेकर महापौर ने ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई और निर्देशित किया कि कार्य में तुरंत सुधार किया जाए तथा गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए।

पेंचवर्क की मिली जानकारी
महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि झूलेलाल मंदिर, सब्जी मंडी और प्रेम नारायण समाज के पीछे वाली सड़क पर शनिवार रात पेंचवर्क कराया जाएगा। चूंकि इस क्षेत्र में सीवर लाइन का कार्य प्रस्तावित है, इसलिए फिलहाल नई सड़क बनाने के बजाय पेंचवर्क द्वारा रास्ता सुगम बनाया जा रहा है।

जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की उपस्थिति में हुआ निरीक्षण
निरीक्षण के समय महापौर प्रीति संजीव सूरी के साथ एमआईसी सदस्य श्रीमती बीना बैनर्जी, शिबू साहू, रमेश सोनी, गोविंद चावला, जयनारायण निषाद, सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद विनोद

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING