शिक्षा का चोला पहनकर शराब परोसता शिक्षक: बाल अधिकार आयोग और पुलिस से कार्रवाई की मांग

कटनी, बरही।

जिले के बरही ग्राम स्थित बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जिसने शिक्षा जगत को शर्मसार कर दिया है। विद्यालय के शिक्षक लाल प्रताप सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कक्षा में बैठकर छोटे-छोटे बच्चों को शराब पिलाते नजर आ रहे हैं। यह अमानवीय कृत्य सामने आते ही जिले भर में हड़कंप मच गया है।

      युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा

इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा ‘अंशु’ ने नेशनल कमीशन ऑफ प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स (NCPCR) और कटनी एसपी को पत्र लिखकर शिक्षक पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। मिश्रा ने इस घटना को “घोर निंदनीय” बताते हुए कहा कि यह शिक्षक जगत पर कलंक है और केवल निलंबन जैसी दिखावटी कार्रवाई से न्याय नहीं होगा।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के अध्यक्ष शुभम मिश्रा, प्रदेश सचिव अजय खटिक, एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी इस मामले में कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शिक्षक पर आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, तो छात्र हितों की रक्षा के लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस घटना ने न केवल शिक्षक की गरिमा को कलंकित किया है, बल्कि समाज में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन से मांग है कि आरोपी शिक्षक पर शीघ्र कठोरतम कानूनी कार्यवाही कर उदाहरण प्रस्तुत किया जाए।

वही इस पूरे मामले को लेकर कटनी कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने जांच हेतु चार सदस्सीय टीम गठित की है मामले की जांच तहसीलदार बरही की अध्यक्षता में की जाएगी।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING