



कटनी। शहर के समग्र विकास को नई दिशा देने वाली कायाकल्प योजना के तहत इमलिया से बाबा नारायण शाह गेट तक बन रही सड़क का महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने रविवार, 6 अप्रैल को एमआईसी सदस्यों एवं पार्षदों के साथ औचक निरीक्षण किया।
महापौर ने निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर सड़क निर्माण से संबंधित उनकी प्रतिक्रिया भी जानी। महापौर ने बताया कि यह सड़क लगभग ढाई किलोमीटर लंबी होगी, जो इमलिया को सीधे बाबा नारायण शाह गेट से जोड़ेगी। वर्तमान में यह सड़क साईं मंदिर तक पूर्ण रूप से बन चुकी है।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व मंगल नगर वैकल्पिक मार्ग के निर्माण से नागरिकों को आवागमन में सुविधा प्राप्त हुई थी। अब इस नए मार्ग के निर्माण से शहरवासियों को और अधिक सुगमता से यात्रा करने का अवसर मिलेगा।
महापौर सूरी ने इस महत्त्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, क्षेत्रीय सांसद वी.डी. शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं भारतीय जनता पार्टी संगठन का विशेष आभार प्रकट करते हुए कहा कि इन सभी के सहयोग से कटनी नगर निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य सुभाष साहू, डॉ. रमेश सोनी, गोविंद चावला सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहें।