



पन्ना/नगर परिषद अमानगंज के मुख्य नगरपालिका अधिकारी के रूप में राममिलन तिवारी ने आज 9 अप्रैल 2025 को पदभार संभाला उनका स्वागत फूल माला एवं रोरी तिलक से किया गया। बतादे कि राममिलन तिवारी को नगरीय प्रशासन द्वारा प्रभारी सीएमओ के रूप में नगर परिषद अमानगंज नियुक्त किया है। नगर परिषद अमानगंज अध्यक्ष श्रीमती सारिका खटीक ने उनको नपा अमानगंज में सीएमओ के रूप में जॉइनिंग दी और उनका स्वागत किया।
इस मौके पर नगर परिषद के कर्मचारी और पत्रकारों की उपस्थिति रही।
पन्ना मध्य प्रदेश
अमानगंज पन्ना जिला संवाददाता रामनरेश विश्वकर्म
Post Views: 81