निगमाध्यक्ष ने किया विकास शुल्क शिविर का निरीक्षण, नागरिकों को वितरित की रसीदें

कटनी, 4 अप्रैल 2025 – नगर पालिक निगम कटनी द्वारा सीमांतर्गत अनाधिकृत कॉलोनियों में मूलभूत नागरिक अधोसंरचना उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चिन्हित अवैध कॉलोनियों के अभिन्यास का अंतिम प्रकाशन करते हुए विकास शुल्क निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में 2 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 तक प्रथम चरण में विभिन्न वार्डों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में इंदिरा गांधी वार्ड, शिवाजी नगर गली क्रमांक 5 में आयोजित शिविर का निरीक्षण नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर विकास शुल्क से संबंधित जानकारी दी और शुल्क जमा करने वालों को रसीदें वितरित कीं।

श्री पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 से 8 अप्रैल तक कार्यालयीन दिवसों में चिन्हित कॉलोनियों में शिविरों का आयोजन हो रहा है, जिसमें नागरिक सक्रिय रूप से विकास शुल्क जमा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी वार्ड के शिविर में शरदचंद रैकवार, राजेन्द्र गुप्ता,श्रीमती नीतु गुप्ता, श्रीमती साधना पाण्डेय, घनश्याम राय, कमलेश्वर सिंह, श्रीमती किरण पटेल, प्रमोद कुमार सोनी, श्रीमती शीलरानी राय, समर बहादुर मौर्य, आदर्श साहू सहित अनेक नागरिकों ने शुल्क जमा किया।

निगमाध्यक्ष मनीष पाठक ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में विकास शुल्क जमा करने की अपील करते हुए कहा कि इससे क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी तथा आवश्यक नागरिक सुविधाएं शीघ्रता से उपलब्ध कराई जा सकेंगी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद ओम प्रकाश ‘बल्ली’ सोनी, उपयंत्री संजय मिश्रा, तथा कर्मचारी अरविंद शुक्ला, मनोज पाठक, मयंक परौहा सहित अनेक स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING