कांग्रेस नेता पर चाकु से हमला, कई जगह गहरे घाव कटनी के एनकेजे क्षेत्र की घटना कांग्रेस पार्षद पति अस्पताल में भर्ती, जाने मामला

कटनी। शहरी क्षेत्र में हो रही चाकू बाजी की घटनाओं में विराम लगता दिखाई नही दे रहा है। फिर एक बार लोगो में चाकू बाजी की हो रही घटनाएं को लेकर असुरक्षा का भाव पैदा कर रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक एनकेजे क्षेत्र में चाकूबाज ने तांडव मचाते हुए जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पार्षद पति के ऊपर दनादन चाकु से वार कर दिया। हमले में कांग्रेस नेता गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे शासकीय जिला  अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दे कि शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं न्यू कटनी जंक्शन क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पार्षद श्रीमती फ़मीदा आफताब अहमद के पति आफताब अहमद चोखे भाई पर आज सुबह चाकू से गंभीर हमला हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक किसी जितेंद्र वंशकार नामक युवक ने किसी बात से मना करने चाकू से हमला कर दिया। जिससे चोखे भाईजान की गर्दन सहित शरीर के अन्य हिस्सों में सांघेतिक चोटें आई है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जिले में पुलिस पिछले कुछ दिनों से होली व रमजान पर्व को लेकर पैदल मार्च करते हुए असामाजिक तत्वों पर लगातार निगाह रख रही है और आसामजिक तत्व खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING