जुआ, क्रिकेट सट्टा, अवैध शराब का कारोबार चरम सीमा पर,युवा अवैध गतिविधियों की गिरफ्त मे, पुलिस प्रशासन पर व्यापारियों ने उठाए कई सवालिया निशान सौपा ज्ञापन

कटनी। माधवनगर के एक युवा व्यापारी के साथ बीती रात्रि को बदमाशों के द्वारा मारपीट कर घायल करने के मामले में आज शुक्रवार को पूरा दिन माधव नगर का बाजार बंद रहा वही तांगा स्टैंड के पास, बॉम्बे होटल के सामने व्यापारियों का प्रदर्शन जारी रहा माधव नगर व्यापारी और सामाजिक संगठन ने दोषियो पर कार्रवाई और मामले का खुलासा करने को लेकर धरने पर बैठ कर प्रदर्शन किया।

बता दे कि यह व्यापारियों के लामबंद का आह्वान माधव नगर युवा व्यवसाई रिक्की उर्फ राकेश मोटवानी के साथ बीती गत रात्रि हथियार की नोक पर अगवा करने के बाद कटनी रेलवे स्टेशन के समीप लूटपाट करने के बाद बेरहमी से मारपीट की वजह से की गई।

युवा व्यवसाई के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला किया गया था घटना के बाद उसे स्थानीय एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी स्थिति नाजुक होने पर उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया था। फिलहाल घायल युवक का इलाज जबलपुर मेट्रो हॉस्पिटल में चल रहा है।इसी बात को लेकर माधव नगर के व्यवसाई आक्रोशित होकर आंदोलन प्रदर्शन शुरू कर दिया है। स्थानीय व्यापारियों, खासतौर पर सिंधी समाज के व्यापारियों ने साफ कहा है कि यदि पुलिस प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई नहीं की, तो आने वाले दिनों में पूरा कटनी बंद करवाया जाएगा।

प्रदर्शनकारी व्यापारियों का कहना जुआ-सट्टा, अवैध शराब और अपराधियों का आतंक,

व्यापारियों और नागरिकों का कहना है कि माधव नगर में जुआ, सट्टा और अवैध शराब का कारोबार जोरों पर चल रहा है। बाहरी अपराधी न सिर्फ व्यापारियों से मारपीट कर रहे हैं वही प्रदर्शनकारी व्यापारीयो  का आरोप है। कि पुलिस और प्रशासन इन अपराधियों से मिला हुआ है, जिससे वे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। व्यापारियों और समाज के वरिष्ठजन जल्द ही इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से करेंगे और इस मामले को सोशल मीडिया के माध्यम से भी उजागर करेंगे।

विधायक पहुंचे, सीएसपी को सौंपा ज्ञापन.

मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल ने हरे माधव चौक, माधव नगर पहुंचकर व्यापारियों से मुलाकात कर और आंदोलित सभा को संबोधित किया इस दौरान विधायक संदीप जयसवाल ने अवैध उत्खनन, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के कारोबार, एवं आसामाजिक तत्वों के खिलाफ 5 दिन के अंदर कठोर कार्यवाही करने का नगर पुलिस अधीक्षक से रिजल्ट मंगा है इसके बाद व्यापारीगण नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) को ज्ञापन सौंपा गया और यह चेतावनी दी कि अगर पुलिस प्रशासन 5 दिवस के अंदर कठोर कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती है तो पूरा कटनी बंद होगा और मे खुद व्यापारियों के  आंदोलन में शामिल रहुगा।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING