ग्रह ग्राम कि पंचायत…. एक वीडियो ने खोली निर्माण कार्य की पोल.. देखिए किस तरह मौत को आमंत्रण खुली नाली

कटनी जिले के जनपद बड़वारा कि ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों में मनमाने तरीके से अनियमितता एवम अनुपयोगी कार्य कराके जहां सरकारी बजट को चूना लगाया जा रहा है, वहीं पंचायत प्रतिनिधि हर काम में कमाई के चक्कर में कायदे कानून ताक पर रखकर कायदे कानून के पालन से बेपरवाह हैं। उन्हें न जांच की चिंता है न उच्चाधिकारियों का डर है।

बता दें कि जनपद क्षेत्र कि ग्राम पंचायतों में सरंपच, सचिव और उपयंत्री कि तिकड़ी का बेलगाम राज चल रहा है। इस तिकड़ी को जैसे मनमानी करने की खुली छूट सी मिली हुई है।

जैसा काम करना हो करवाओ पहले भी ऐसे तमाम काम कराए जा चुके हैं जिनमें कमाई का रास्ता नजर आया। यहां तक कि कई अनुपयोगी काम भी करा दिए गए हैं, ऐसे तमाम निर्माण कार्य कराके जिम्मेदारों ने अपना-अपना स्वार्थ सिद्ध कर लिया पर ये निर्माण कार्य अनुपयोगी पड़े-पड़े बर्बादी की कगार पर हैं। शिकायतों को अनदेखा करके जिम्मेदार मौन बने हैं। इस तरह के काम को लेकर ग्राम के लोगों में नाराजगी उत्पन्न हो रही है।

जानकारी के मुताबिक एक ऐसा ही ताजा मामला जनपद बड़वारा  बहुचर्चित ग्राम पंचायत बिचपुरा से निकलकर सामने आया जहां निर्माण कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार कामों से देखने मिल रहा है। जिसकी एक वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में किस तरह से खुली नाली बड़ी घटना को आमंत्रित करने आमादा है। नाली के सरिए सब कुछ बता रहे है। वीडियो बिचपुरा ग्राम पंचायत के वार्ड नं 2 काछी मोहल्ले का बताया जा रहा है। जिसमे में बनी सड़क ग्राम करौंदी से जाजगढ़ मार्ग को भी जोड़ती है। सड़क में एक वर्ष पूर्व पंचायत द्वारा नाली निर्माण कार्य कराया गया जो भ्रष्टाचार कि भेंट चढ़ चुकी है। घटिया किस्म कि सामग्री उपयोग होने के कारण समय के पूर्व ही खराब होने लगी इसके अलावा वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। नाली को ढंका नही गया वैसे ही नाली खुली पड़ी हुई है। जो सीधे बड़ी घटना को आमंत्रित कर रही है।

इस सम्बंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस पंचायत के ये हाल है। वही पंचायत जनपद अध्यक्ष के ग्रह ग्राम वाली बताई जा रही है। जहां पर किस तरह से विकास हो रहा वीडियो दर्शा रहा है। इसके पूर्व विभिन्न वार्डो में सड़क निर्माण का काम कराया गया था जिसमे भी अनियमतायें बरती गई जिसको लेकर मौखिक जानकारी जनपद सीईओ को भी बताई गई लेकिन आज तक इस पर कोई ध्यान नही दिया गया पीड़ितों को सिर्फ जनपद के अधिकारियों द्वारा जांच करवाने का आस्वासन हाथ आया लेकिन आज भी ग्रामीण इंतजार में हैं कहा जा रहा है कि सरपंच द्वारा बड़े नेताओं का रौब दिखाकर शिकायत कर्ताओ को चुप करा दिया जाता है। जिस वजह से कुछ नही हो पाता और यही वजह है। इनके इस कदर हौसले बुलंद हैं।

गौरतलब है कि लोगों द्वारा विभिन्न मामलों को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की जा चुकी है।

नीरज तिवारी बरही म.प्र कटनी

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING