तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित मोटर साइकिल ने महिला राहगीर को मारी जोरदार टक्कर, घटना में तीन घायल कटनी शासकीय जिला अस्पताल में इलाज जारी

कटनी।मैहर जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के ग्राम रेगमा बाईपास में रविवार की रात एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार ने एक महिला को  टक्कर मार दी।

घायल महिला की परिजन

इस दौरान मोटरसाइकिल में सवार आयूश विश्वकर्मा एक अन्य साथी और महिला ममता पटेल को गंभीर चोट लगने पर उन्हें हाईवे एक्सप्रेस एम्बुलेंस से कटनी जिला अस्पताल लाया गया जहां घायलों का उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोटरसाइकिल तेज रफ्तार थी जो अनियंत्रित होकर महिला से जा टकराई  और मोटरसाइकिल सवार दूर जा गिरे तीनों घायलों की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING