12 वर्षों से चोरी के मामले में फरार स्थायी वारंटी को कोतवाली पुलिस ने जबलपुर से किया गिरफ्तार

कटनी थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है  बता दे कि कोतवाली पुलिस ने 12 वर्षों से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी विक्की रजक (निवासी सेठी मोहल्ला, गुप्तेश्वर, जबलपुर) को उसके घर से गिरफ्तार किया है। जो 12 साल से चोरी के एक मामले में फरार चल रहा था।

गोरतलब है कि विक्की रजक पर 2006 के चोरी के मामले में माननीय न्यायालय द्वारा 2013 में स्थायी वारंट जारी किया गया था। लंबे समय से फरार चल रहे वारंटी को कोतवाली पुलिस ने देर रात जबलपुर में उसके घर पर दबिश देकर पकड़ा और कटनी लाकर माननीय न्यायालय में पेश किया है। इस गिरफ्तारी में प्रधान आरक्षक सूर्यकांत त्रिपाठी, अजय दुबे की अहम भूमिका रही।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING