अभाविप के अधिवेशन का हुआ पोस्टर विमोचन प्रांत मंत्री माखन शर्मा रहे उपस्थित

कटनी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकोशल प्रांत का 57 वां प्रांत अधिवेशन कटनी में दिनांक 29 से 31 दिसंबर को होने जा रहा है , इस निमित्त प्रांत अधिवेशन का पोस्टर विमोचन कर अधिवेशन का शुभारंभ किया गया  महाकौशल प्रांत मंत्री माखन शर्मा ने बताया की हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी विद्यार्थी परिषद का प्रांत अधिवेशन होने जा रहा हैं।इस अधिवेशन का पोस्टर विमोचित किया गया है प्रांत अधिवेशन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थीयों को छात्र हित एवं राष्ट्रहित के लिए प्रशिक्षित करना हमारा लक्ष्य है। इस दौरान विभाग संगठन मंत्री वसुंधरा सिंह, विभाग संगठन मंत्री गौरव, विभाग संयोजक सीमांत दुबे, जिला संयोजक ऋषभ त्रिपाठी, नगर मंत्री संजय कुशवाहा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING