देवगाँव के ग्रामिणो ने विद्युत कार्यालय के सामने  विद्युत समस्या को लेकर किया प्रदर्शन बिजली समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों ने सौपा ज्ञापन

कटनी। बहोरीबंद रीठी विधानसभा अध्यक्ष मुकेश यादव ने बताया कि देवगांव क्षेत्र में विद्युत सप्लाई बराबर नहीं की जा रही साथ ही मनमाना बिजली बिल की वसूली मंडल द्वारा की जा रही है, इस समय से न तो ग्रामीणों की खेती हो पा रही है,न ही पानी की पूर्ती हो पा रही हैं, गांव में रोजाना अंधकार फैला रहता है।

जिसके कारण ग्रामीणों में इस समस्या को लेकर क्रोध भरा हुआ हैं, विगत एक माह से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मज़बूर हो रहें हैं, वही बिज़ली विभाग़ द्वारा मनमाने तरीके से बिना मीटर की रीडिंग किए मनचाहा बिल भेजा जा रहा हैं बिल न मिलने पर लाइट काट देते हैं। इसी बात को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने नारेबाजी की ओर ज्ञापन देकर इस समस्या से अवगत कराया है। वही विभाग से इस समस्या को जल्द निराकरण करने ज्ञापन में बात की है।

इस दौरान सेवाराम केदार यादव नरबद सिंह देवकरण काशीराम मन्नू चरण आदिवासी भागीरथ ज्ञानी चौधरी शिवराजी मंगतराम त्रिलोक परसोतम आदिवासी भगवानदास बर्मन जीतू लाल यादव टट्टू चौधरी बड़ा चौधरी अर्जुन गोपाल दीपचंद पम्मू मीराबाई चौधरी छोटे अठैया मिठाई लाल नंदी लाल सुम्मा रेखा बलदेव अर्जुन सुखीराम सेकेंडों की संख्या में महिला एवम् पुरुष उपस्थित थे।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING