



कटनी तहसील क्षेत्र के आने वाले ग्राम जूहली से एक दिल झंझोर कर देने वाली खबर सामने आई है। प्रारंभिक तौर पर प्राप्त हुई सूचना के आधार पर ग्राम जूहली में एक खेत में मौजूद कुएं में जहरीली गैस का रिसाव बताया जा रहा है कुएं में मोटर पंप निकलने हेतु चार लोग अंदर कुएं के उतरे थे जिसके कारण चार लोग कुएं के अंदर अचेत हो गए । घटना की सूचना मिलते ही एनकेजे पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पहुंचे जहा चारो लोगो को कुएं से बाहर निकलने की कार्यवाही की जा रही है। बताया जाता है कि इस खबर के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। खबर लिखे जाने तक चारों लोगो को निकालने की कवायत में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है रात्रि होने के कारण रेस्क्यू टीम को अंधेरा होने के कारण कुएं में फंसे लोगों को निकालना की कार्यवाही प्रभावित हो रही है। चर्चा यह है कि कुएं के अंदर चार लोग उतरे थे जो बाहर अभी तक नही निकले घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है। पुलिस एवं प्रशासन के द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।