



मंदसौर। मध्यप्रदेश की मंदसौर पुलिस ने चंदन की तस्करी कर रहे दो तस्करों के अरमानों पर पानी फेर दिया और उन्हें चंदन तस्करी करते गिरफतार किया है। दरासल चंदन तस्कर हाल ही में आई पुस्पा फिल्म से प्रभावित होकर अपना दिमाग का इस्तमाल कर ट्रक में आंध्रप्रदेश से अवैध चंदन लकड़ी भरकर मंदसोर ला रहे थे लेकिन मध्यप्रदेश पुलिस के सामने उनके दिमाग का भाजी पाला हो गया और बनावटी पुष्पा को एमपी पुलिस के सामने घुटने टेकने पड़े।
गोरतलब है की नीमच हाईवे पर मध्यप्रदेश के मंदसोर की दलोदा थाना पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर एक ट्रक को रोक कर तलाशी ली पकड़े गए ट्रक में पुस्पा फिल्म की तरह दिमाक खर्च लगाकर रखी 12 क्विंटल 41 नग 60 लाख रुपए कीमत की अवैध लाल चंदन की लकड़ियां पुलिस ने बरामद की।
मंदसौर पुलिस ने अवैध चंदन की लकड़ी सहित ट्रक चालक और उसके साथी को थाने लाया गया जहा उनसे पुछताछ की गई। पुलिस की पुछताछ में पकड़े गए बदमाशो ने बताया की यह अवैध लाल चंदन की लकड़ियां आंध्रप्रदेश से मंदसोर लेकर आ रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए आरोपीयों ने हालही में आई पुष्पा फिल्म देखा और फिर पुस्पा की तर्ज पर तस्करी की इस वारदात को अंजाम दिया लेकिन उन्हें क्या मालूम था की एमपी पुलिस के सामने पुष्पा राज फैल हो जायेगा।
कीर्ति बघेल एसडीओपी मंदसौर
बहरहाल पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक अनवर पठान एवम साथी दाउद पठान को मोके से गिरफ्तार किया है। वहीं इस तस्करी में एक अन्य फरार आरोपी की तलाश पुलिस को है। इस हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने वन अधिनियम 1927 की अपराध धारा 26, 33, 42, मध्यप्रदेश अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।