बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान जनता और अफसर अवैध कालोनी में बसने का का बता रहे खामियाजा दो दिनों से बाल गंगाधर तिलक वार्ड इंदिरा नगर में बिजली बंद बिजली अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, अफसर के कुतर्कों से लोगों में नाराजगी

कटनी। बाल गंगाधर तिलक वार्ड इंदिरा नगर सुलभ कंपलेक्स सरस्वती स्कूल के पास बिजली आपूर्ति बंद पड़ी है स्थानीय लोग जब समस्या लेकर बड़े बिजली अफसर के पास गए तो उन्होंने समस्या सुनने की जगह गलत स्थान पर घर बनाकर रहने का ज्ञान देना शुरू किया। इस दौरान साहब ने लोगों की एक न सुनी बल्कि उल्टा लोगों को सुनाया यह हाल है जिले के बिजली विभाग में पदस्थ अधिकारियों का।

गौरतलब है कि बिजली के बिना आज जीवन का निर्वहन कर पाना मुमकिन नहीं है क्योंकि बिजली से ही पंखे कुलर, हीटर, यहां तक पानी की आपूर्ति के लिए बिजली की आवश्यकता होती है ऐसे में अगर बिजली में खराबी आ जाए और 24 घंटे के बाद जब बिजली अधिकारी आपकी समस्या का समाधान करने की बजाय इधर उधर की बातें करे तो आपको बहुत बुरा लगेगा, कुछ ऐसा ही हुआ है बाल गंगाधर तिलक वार्ड इंदिरा नगर सुलभ कंपलेक्स सरस्वती स्कूल के पास रहने वाले लोगों के साथ यहां पिछले दो दिनों से बिजली में खराबी आने से लोग परेशान हैं। गर्मी में जैसे तैसे समय काटा परन्तु बिजली खराब होने से यहां के लोग बूंद बूंद पानी को तबाह हैं। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग को इस बारे में बताया और समस्या के समाधान का आग्रह किया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने पर शहर के बिजली विभाग के डीई के पास पहुंचे तो उन्होंने तो यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया की आप गलत स्थान पर घर बनाकर रह रहे हैं यह सुनकर प्रभावित लोगों में खासा आक्रोश है। बिजली अधिकारी को इंद्रानगर के लोगों ने अपनी पीड़ा बताई लेकिन उन्होंने अवैध कालोनी का राग अलाप करते रहे पर समस्या पर ध्यान नहीं दिया। अब सवाल उठाया है कि इंद्रा नगर के लोग बिजली कनेक्शन लेने नहीं गए थे बल्कि बंद हुई बिजली आपूर्ती की समस्या लेकर गए थे तो उन्होंने समस्या का समाधान करने की बजाय उल्टा सीधे तर्क देते रहे। बाल गंगाधर तिलक वार्ड इंदिरा नगर सुलभ कंपलेक्स सरस्वती स्कूल के पास पिछले दो दिनों से बिजली बंद है इस भीषण गर्मी से लोग परेशान होने के साथ पानी की बूंद बूंद को तरस रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि लोग अधिकारियों के पास बिजली की समस्या लेकर जाते है तो ये आपको घर बनाने का तरीका बताने लगते है इनका कहना है कि बिजली इस लिए नहीं आ रही क्यों की आपने बिजली विभाग से परमिशन नही ली विगत 1 महीने से ज्यादा समय से वार्ड नंबर 1 गली नंबर 4,5 और 8 में लाइट की इतनी ज्यादा समस्या है की न तो लोगों के घर की ट्यूबलाइट जलेगी न पानी वाला पंप चलेगा कुलर पंखा तो चलते ही नही है। वार्ड में सरकार द्वारा बनाया गया सुलभ शौचालय भी महीनो से बंद पड़ा है। और रोड लाइट भी बंद है ।पूरा मोहल्ला परेशान है। एक एक बूंद पानी के लिए लोग परेशान हैं ,बच्चो की पढ़ाई पूरी तरह से बंद है। लेकिन डी साहब को कोई फर्क नही पड़ता वो तो आपको घर बनाने का नियम कानून बता रहे हैं। दो बार लिखित आवेदन देने के बाद भी आज तक कोई समस्या को देखने नही आया।

बहरहाल इस समस्या को लेकर लोगों ने आरोप लगाया कि अगर 1 दिन भी बिजली बिल लेट हो जाए तो बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा आपका कनेक्शन कट कर देंगे और फिर जोड़ने के नाम पे आपसे पैसे की माग करेंगे। ये सब जानते हुए भी डी साहब आपको घर बनाने का ज्ञान दे रहे है ।बिजली अफसर कह रहे हैं कि क्या आपने हमसे पूछ के घर बनया था। आक्रोशित लोग अब बिजली अधिकारी के कुतर्कों से नाराज होकर पूरा अब मोहल्ला रोड जाम करने की बात की और इनके खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगा।

वही पार्षद वार्ड वंदना राज किशोर यादव ने भी बढ़ते जनाक्रोश से बिजली विभाग को अवगत कराया है। फिर भी बिजली समस्या का समाधान करने कोई नहीं पहुंचा।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING