



कटनी। विगत दिनों बड़बारा जनपद के ग्राम पंचायत कुठिया मोहगवां के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के द्वारा कराए गए निर्माण व विकास कार्यों में खानापूर्ति कर शासकीय राशि का बन्दरबाट करने के आरोप लगाते हुए जनपद पंचायत जिला पंचायत से लेकर प्रदेश स्तर तक शिकायत दर्ज करवाई गई थी जिसमें उल्लेख था कि पंचायत द्वारा स्कूल प्रांगण में 5 लाख रुपए की लागत से बनाए गए चौपाल व 2 ताख की लागत से कराए गए निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्ट्राचार पंचायत सरपंच व रोजगार सहायक द्वारा किया गया है।
वही इस पूरे मामले में ग्रामीणों के आरोप को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जनपद सदस्य पति राजेश गर्ग ने अपने लेटर पैड में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को पत्र प्रेषित कर निर्माण कार्य के नाम पर शासकीय राशि को खुर्दबुर्द करने की जांच कराने की मांग की थी।
इसके अलावा श्री गर्ग द्वारा इस मामले कि लिखित शिकायत पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन को को भी पहुंचाई गई थी जिस शिकायत को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन को जांच करवाने के लिए पत्र प्रेषित किया गया था
बहारहाल जिसके आधार पर जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत द्वारा जांच टीम गठितकर जांच करवाई गई जिसमें जांच अधिकारियों को आदेशित किया गया कि शिकायत कर्ताओ के आरोप के मुताबिक जांच कर एक सप्ताह के अन्दर प्रतिवेदन कार्यालय में सौंपा जाए
जिस आदेश पर जांच अधिकारी ऋषिराज चढ़ार परियोजना अधिकारी मनरेगा साखा कटनी आरबी सिंह सहायक यंत्री जनपद पंचायत बड़वारा धर्मेंद्र पटैल अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा जनपद बड़वारा के द्वारा ग्राम पंचायत कुठिया मोहगवा पहुंचकर जांच कर शिकायत कर्ताओ के कथन लेते हुए जल्द से जल्द उच्चाधिकारी को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का भरोसा दिलाया गया है
अब देखना बाकी होगा उच्चाधिकारी के पास प्रतिवेदन पहुंचने पर आरोपियों के ऊपर क्या कार्यवाही की जाएगी।