



कटनी। विधानसभा बड़वारा अंतर्गत ग्राम मझगवा निवासी 70 वर्षीय हरिदीन तोमर एक्सीडेंट के कारण पैर की हड्डी टूट जाने की वजह से अपने पुत्र कैलाश तोमर के साथ व्हील चेयर से मतदान केंद्र पहुंचकर किया अपने मताधिकार का प्रयोग।
वार्ड नंबर 5 निवासी हरिदीन ने वोट डालकर कहा की मतदान करना सभी का कर्तव्य है। मैने तो वोट कर दिया आप सब भी मतदान करें। मतदान करने पहुंचे 70 वर्षीय हरिदीन ने युवा मतदाताओं को एक संदेश देते हुए कहा है। मतदान हमारा मौलिक अधिकार है। मतदान करना हमारा कर्तव्य भी है।
Post Views: 133