हरदा हादसे के बाद हरकत में आया कटनी जिला प्रशासन की जिले में मौजूद पटाखों दुकानो की जांच शुरू..

कटनी ब्रेकिंग : हरदा हादसे के बाद जागा जिला प्रशासन, पटाखे के फुटकर दुकानों और थोक गोदामों की जांच की शुरू। एसडीएम, तहसीलदार, सीएसपी सहित पुलिस बल कर रहा जांच, लाइसेंस, फायर सेफ्टी सहित जांचा स्टॉक। एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया दिनभर करेंगे जांच, नियमो के उल्लंघन पाए जाने पर होगी कार्यवाही।

मध्यप्रदेश के हरदा में कल हुए हादसे के बाद कटनी जिला प्रशासन भी हरकत में आया है और आज सुबह से ही पटाखों की दुकानों में जाकर जांच शुरू कर दी

कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर बनाये गए जांच दल में एसडीएम प्रदीप मिश्रा, सीएसपी ख्याति मिश्रा सहित अन्य अधिकारी पटाखों की दुकानों की जांच में जुट गए है.

एसडीएम प्रदीप मिश्रा ने बताया कि आज सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र के आज़ाद चौक स्थित दुकान में आकर जांच कर रहे है फिलहाल नियम के विपरीत अभी कुछ भी यहां नही मिला है,

इस दुकान में 1500 किलो के पटाखों के लिए लाइसेंस दिया गया है मौके पर इतनी ही मात्रा में बल्कि इससे कम मात्रा में समान मिला है, शहर में 11 जगहों में स्थित दुकानों की जांच की जाएगी, शासन के नियम के विपरीत यदि कोई दुकान या भंडारण पाया जाता है तो उसपर कार्यवाही की जाएगी.

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING