छात्रावासों के छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु पुस्तकें देने के जिला प्रशासन की पहल को कटनी पहुंचे संभागायुक्त ने सराहा

कटनी सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संभागायुक्त अभय वर्मा ने कहा कि जिले के छात्रावासों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुस्तके उपलब्ध कराने का प्रयास सराहनीय और प्रशंसनीय है। इन पुस्तकों से छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी। संभागायुक्त अभय वर्मा ने यह बात छात्रावास अधीक्षकों को 18 पुस्तकों का बंडल भेंट करने के बाद कहीं। इस मौके पर कलेक्टर अवि प्रसाद और जिला पंचायत के सी.ई.ओ. शिशिर गेमावत मौजूद रहे।

संभागायुक्त अभय वर्मा को कलेक्टर अविप्रसाद ने बताया कि ये पुस्तकें सी.एस.आर. निधि और दानदाताओं के सहयोग से प्राप्त हुई है। पुस्तकों के इन बंडलों में 18 पुस्तकें है।जिसमें क्लैट परीक्षा के अलावा जे.ई.ई.और नीट की तैयारी की पुस्तकों सहित 12वीं कक्षा के बाद केंद्रीय यूनिवर्सिटी में प्रवेश हेतु तैयारी करने वाली पुस्तकें शामिल हैं। इसके अलावा एस.एस सी .की परीक्षा सहित बैंक, रेलवे और सेना में भर्ती हेतु तैयारी करने से संबंधित पुस्तकें छात्रावासों को उपलब्ध कराई गई है। सोमवार को 30 छात्रावासों को प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें प्रदान की गई है। जिनमें जनजातीय कार्य विभाग के 12 कन्या छात्रावास एवं 6 बालक छात्रावास, सर्व शिक्षा अभियान के 4 कन्या छात्रावास और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के 7 कन्या छात्रावास सहित एक बालक छात्रावास शामिल है।

इन पुस्तकों के दानदाता

कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद की अपील पर जिले के छात्रावासों में रहने वाले छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी हेतु पुस्तकें उपलब्ध कराने दानदाताओं ने हाथ आगे बढ़ाया है। इनमें शैलेंद्र नागरथ और अनिल नागरथ ने 40-40 हजार रूपये, किशनचन्द्र भदलानी ने 30 हजार रूपये तथा बृज किशोर भार्गव द्वारा दी गई 50 हजार रूपये की सहयोग राशि शामिल है। इनके सबके द्वारा प्रदान की गई एक लाख 60 हजार रूपये की राशि से 18-18 पुस्तकों के 30 सेट तैयार हुए जिन्हे छात्रावास अधीक्षकों को प्रदान किया गया है।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING