अपराध घटित की नियत से देशी कट्टा रखे घूम रहा युवक कुठला पुलिस की गिरफ्त में वही अलग अलग जुआ फड़ की दबिश में 10 जुवारीयो को कुठला पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देश पर जिले के थाना प्रभारी एवम चौकी प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में लाइन ऑर्डर बनाए रखने हेतु पेट्रोलिंग कर रहे थे इस दौरान रात्रि में कुठला पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई पहरुआ गल्ला मंडी के पीछे पन्नी कॉलोनी के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से कट्टा लिए हुए अपराध घटित करने के उद्देश से खड़ा है सूचना पर कुठला पुलिस ने नीरज निषाद पिता कमलेश निषाद उम्र 20 साल निवासी गली नंबर 9 इंद्रानगर थाना कुठला को पकड़ा जिसके पास से 315 बोर का देशी कट्टा एवम जिंदा कारतूस मिला पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध थाना कुठला में अप. क्र.73/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद किया गया।

वही अन्य मामले में दो जुआ फड़ से हार जीत का दाव लगा रहे जुआरियों को कुठला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया अलग,अलग फड़ में ताश पत्तो पर हरजीत का दाव लगा रहे।

जुवारियो में 1.मुल्ले उर्फ अमित 2.शनि वंसकार 3.रितुराज उर्फ बब्बल डुमार 4.छोटू उर्फ शिवचरण कोल 5. पुस्पेंद्र विश्वकर्मा एवम अन्य फड़ से 1.आकाश बर्मन,2.राजकुमार उर्फ लाला निषाद,3.रवि निषाद 4.सुग्रीव पाल 5. विष्णु चक्रवर्ती सभी कटनी निवासीयो को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से कुल 3110 रुपए एवम दोनो फड़ से 52 तास के पत्ते जप्त कर 13 जुआ एक्ट के तहत कुठला पुलिस ने सभी पर कार्यवाही की है।

विशेष भूमिका में थाना प्रभारी अभिषेक चौबे उप निरीक्षक विनोद सिंह सउनि. मनसुख साहू प्रधान आरक्षक रामेश्वर सिंह राजेश, केशव मिश्रा, अजय यादव, नंदकिशोर, आरक्षक अजय पाठक, संजय यादव, की आर्म्स एक्ट एवम जुआ फड़ पर कार्रवाई करने पर विशेष भूमिका रही।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING