जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पन्ना द्वारा सिमरिया तहसील में किया गया ग्राहक मिलन समारोह, आयोजन में शामिल हुए पन्ना जिले के सहकारी बैंक के मुख्य कार्य पालन अधिकारी एसके कनौजिया

पन्ना- जिले की सिमरिया तहसील में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के द्वारा बचत पखवाड़ा एवं ग्राहक मिलन समारोह हुआ समारोह मैं मुख्य अतिथि पन्ना की जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार सहित पवई एसडीएम भारती मिश्रा ने सरस्वती पूजन करके शुरुआत की तत्पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसके कनौजिया ने बताया की सहकारी बैंक किसानों का ही बैंक है जो किसानों को ग्राहकों को जागरूक करने के लिए बचत पखवाड़ा जिससे छोटे-छोटे अमानत दर अच्छे ब्याज के रूप में लाभ कमा सके साथ में श्री कनौजिया ने बताया की सहकारी बैंक का एटीएम भी लॉन्च हो गया है जो भी केस के लिए परेशानी होती थी ग्राहक एटीएम से आसानी से पैसे निकाल सकते हैं

आगामी समय में सहकारी बैंक के द्वारा होम लोन एवम बड़े-बड़े व्यवसाय करने के लिए लोन उपलब्ध कराया जाएगा। सहकारिता मंत्रालय होने के कारण अब निर्णय लेने में आसानी होगी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि अब धान खरीदी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उनके खिलाफ तुरंत ही कार्यवाही की जाएगी और जल्द से जल्द सहकारी बैंक में नई नियुक्ति की जाएगी।

पन्ना शहर रामनरेश विश्वकर्मा की रिपोर्ट

 

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING