जुआडियो के खिलाफ पुलिस का एक्शन पैसे-रूपयो का दाव लगाकर जुआ खेलने वाले आरोपी नगदी 08 हजार 650 रूपये एवं 52 तास पत्तों के साथ गिरफ्त में

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया के द्वारा टीम बनाकर शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि बनहरी हार ग्राम महगंवा मे कुछ लोग रूपये-पैसो का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है , सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर पुलिस ने दबिश दी जहा बनहरी हार ग्राम महगंवा मे देखा कि कुछ लोग तास पत्तों के साथ हारजीत पर दाव लगा रहे है जिन्हे घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा जुआरी में दिनेश कुमार पिता राम बहादुर दुबे उम्र 40 साल नि. महंगाव पड़रभटा ,सतीश दुबे पिता विन्ध कुमार दुबे उम्र 45 साल नि. संसारपुर, उमेश पिता सम्पत लाल वंशकार उम्र 28 साल नि.भट्टा मोहल्ला कटनी, विमलेश पिता राजकुमार हल्दकार उम्र 32 साल नि. शाहपुर बिचुआ , लक्ष्मण पिता मिठाईलाल राठौर उम्र 40 साल नि. बिजैया को तास पत्‍तो से हारजीत का दाव लगाकरर जुआ खेलते पकडा जिनके बिछाए फड़ और पास से 8650/- रूपये एवं 52 तास पत्‍ते जप्‍त किया आरोपियो के विरूद्ध पुलिस ने धारा 13 जुआ एक्‍ट के तहत कार्यवाही की।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING