जीआरपी पुलिस ने 5 जुआडियो को घेराबंदी कर हार जीत पर दाव लगाते हुए पकड़ा नगदी सहित 52 ताश के पत्ते किए जप्त

कटनी रेल परिक्षेत्र में हो रही अवेध गतिविधि पर अंकुश लगाने एवम चुनावी आदर्श आचार संहिता के चलते आवैधानिक रूप से नगदी रुपए के आवागमन एवं अवैधानिक गतिविधियों के विरुद्ध सुश्री शिमांला प्रसाद पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी लोकेश मार्को पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर के द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में नगर अधीक्षक रेल कटनी सारिका पांडे के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण वाहने जीआरपी कटनी जीआरपी थाना पुलिस बल का नेतृत्व करते हुए प्रभारी जीआरपी कटनी ने हार जीत पर दाव लगा रहे फड़ पर दबिश दी  इस दौरान जुआ खेल रहे 5 लोगों को कटनी जीआरपी पुलिस ने जुआ फड़ में पकड़ा जिनके पास से 24400/ नगद एवम 52 तास के पत्ते जप्त किए गए पकड़े गए आरोपीयों से महंगे मोबाइल फोन भी जप्त किए गए कुल मसरूका 62400/ जप्त किया गया।पकड़े गए जुवाडियो में उमेश कुमार पटेल पिता नाथू लाल पटेल उम्र 38 वर्ष निवासी नयागांव एनकेजे मुन्ना शुक्ला पिता श्री राम शुक्ला निवासी गायत्री नगर, अंशु खटीक पिता अशोक खटीक उम्र 25 साल निवासी गायत्री नगर, अरुण कुमार वंशकार पिता रामजी वंशकार 26 साल निवासी उड़िया मोहल्ला, छोटू राजपाल पिता रामलाल उम्र 29 साल निवासी पड़रिया थाना एनकेजे को गिरफ्तार कर 13 जुआ एक्ट के तहत जीआरपी पुलिस ने कार्यवाही की है।

 

विशेष भूमिका रही

जीआरपी थाना निरीक्षक अरुण वाहने, उप निरीक्षक अजय सिंह, प्रधान आर. 18 अनुराग तिवारी, प्रधान आर.53 अजय श्रीवास्तव, आर. 565 मुकेश पांडे

 

 

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING