शिवाजी नगर से बाइक चुरा मैहर का कुख्यात बदमाश जिला बदर का आरोपी घूम रहा था चोरी की बाइक सहित कुठला पुलिस की ग्रिफ्त में

कटनी। चुनावी आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशानुसार थाना प्रभारियों को बढते अपराधों पर अंकुश लगाने आदेशित किया गया है। इसी क्रम में नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा एवं थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के निर्देशानुसार चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड थाना कुठला उप.निरी. हरवचन सिंह कुडापे द्वारा कार्यवाही कर चोरी गई एक मोटर साइकिल बरामद की गई। बाइक चोरी के आरोप में आरोपी गिरफ्तार किया गया। हालाकि पकड़ा गया आरोपी हालही में नवीन बना जिला मैहर से जिलाबदर किया गया जो शातिर बदमाश निकला कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि 19 अक्टूबर की देररात शिवाजी नगर कटनी से अज्ञात चोर ने एक घर के बाहर खड़ी बजाज पल्सर मोटर साईकिल कीमत 25 हजार की चोरी कर ली थी। घटना के बाद अज्ञात आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्व कर अपराध को विवेचना में लिया और चोर की तलाश की जा रही थी। इसी दरम्यान 28 अक्टूबर की रात आरोपी निक्की उर्फ मिक्की चौरसिया पिता माया निधि चौरसिया उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्र. 12 राम मंदिर के पास पुरानी बस्ती चौरसिया मोहल्ला थाना मैहर जिला सतना को बजाज पल्सर मोटर सायकल MP21 MS 2440 सहित पकड़ा। कुठला थाना पुलिस ने बताया आरोपी जिला सतना हाल मैहर का कुख्यात आरोपी है। आरोपी के विरुध थाना मैहर में धारा 307, 325, 341, 327, 427 के तहत अपराध पंजीबद्ध किये गये है एवं वर्ष 2020 में 5(ख)/13 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

बाइक चोरी के कुख्यात आरोपी को पकड़ने में सराहनीय भूमिका रही।

उप.निरी. हरवचन सिंह कुडापे, सउनि. दीपेन्द्र शर्मा, प्र.आर. मनोज पटेल, आर. अनमोल सिंह, आर. रणविजय सिंह की विशेष भूमिका रही।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING