



कटनी।। मसुरहा घाट 8/10/2023 वर्तमान में पितृपक्ष प्रारंभ है इस दौरान शहर के नागरिक स्नान करके नदी के घाटों में पहुंचकर अपने पूर्वजों को जल अर्पण करने पहुंचते हैं शहर के सैकड़ो नागरिक/ हिंदू धर्म में पितृपक्ष का बहुत बड़ा महत्व है स्थानीय मसुरहा घाट कटनी नदी के तट पर पंडित आशीष दुबे आचार्य के सनिध्य में पितृपक्ष के दिनों में कई वर्षों से पितृ पूर्वजों को जल अर्पण करवाने का कार्य किया जा रहा है जिसमें कटनी जिले के सैकड़ों लोग पितृपक्ष में प्रति दिन अपने माता पिता की आत्मा की शांति के लिए जल अर्पण करते हैं और यह कार्य पूर्व में पिछले कई वर्षों से पंडित राजू महराज के द्वारा बिलकुल निशुल्क सेवा में करवाया जाता रहा था और उनकी प्रेरणा से उनके पुत्र पंडित आशीष दुबे आचार्य भी पिछले कई वर्ष से इस कार्य को पूर्णतः निशुल्क सेवा देते हुए कर रहे हैं जिनमें आज पितृपक्ष के नवमी तिथि पर सैकड़ों लोगों ने कटनी नदी के पावन घाट में पहुंचे कर अपने पिता/माता को जल अर्पण करने पहुंच रहे हैं।