जबलपुर से पहुंची स्वास्थ्य विभाग की कायाकल्प की टीम स्लीमनाबाद… शासकीय अस्पताल का किया औचक निरीक्षण… स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा.. स्लीमनाबाद सहित तेवरी केंद्र का भी किया निरीक्षण

कटनी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद अस्पताल का निरीक्षण करने मंगलवार को जबलपुर से कायाकल्प की टीम पहुंची। जहा टीम में ईवीएम डॉ. दीपिका मानकर, डॉ. अर्चना शिवहरे ने स्लीमनाबाद शासकीय अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए साफ सफाई की स्थिति का जायजा लिया साथ ही वहा मोजूद दस्तावेज को चेक किया गया।

इस दोरान भर्ती मरीजों से भी वार्तालाप कर स्थिति का अवलोकन किया साथ ही डॉक्टरों का व्यवहार और मिली सुविधाओं की जानकारी ली गई।

मिली जानकारी के मुताबिक कायाकल्प अभियान के निरीक्षण को लेकर पहले से ही स्लीमनाबाद अस्पताल में साफ सफाई करने के साथ व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया था वही पूरे परिसर को चकाचक किया गया था ताकि कायाकल्प टीम को निरीक्षण के दौरान कोई खामियां और कमियां नजर न आए।

कायाकल्प टीम के निरीक्षण के दौरान मुख्य साफ सफाई, दवाई का रिकॉर्ड, एक्सपायरी डेट दवाई, स्वीपर से पोछा लगाने की विधि और जैविक कचरा का निस्पादन, स्टाफ का मरीजों के प्रति समर्पण भाव, हर्बल वाटिका, मरीज का हॉस्पिटल तक पहुंच मार्ग, विकलांग के लिए बाथरूम एवं व्यवस्था पार्किंग स्थान स्टाफ का ड्रेस शामिल रहे। इन सभी बिंदुओं पर स्लीमनाबाद अस्पताल पर व्यवस्था बेहतर पाई गई। जिस कारण कायाकल्प टीम के द्वारा अंक दिए गए जबलपुर से आई कायाकल्प टीम ने स्लीमनाबाद अस्पताल के सभी वार्ड का औचक निरीक्षण किया व रिकार्ड भी चेक किय साथ ही कायाकल्प की टीम तेवरी प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहा दवा वितरण कक्ष एवं रिकॉर्ड की जांच की जांच के दौरान डॉक्टर शिवम दुबे, जनपद सदस्य कमलेश जैन, एएनएम रामकली, अनीता बर्मन, भारती, मीना पावर, राजू बर्मन, जगदीश आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING