गंभीर अपराधो को अंजाम देने वाले आरोपियो के विरूध थाना रंगनाथनगर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही 

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रंगनाथनगर एवं स्टाफ द्वारा लगातार क्षेत्र में इलाका भ्रमण एंव पैदल भ्रमण कर अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जिसके तारतम्य में दिनांक 16/11/2024 को थाना क्षेत्र भ्रमण के दौरान बघलैया खदान के पास वंशस्वरूप वार्ड भट्टा मोहल्ला थाना रंगनाथनगर में एक व्यक्ति को अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री के लिये खडा होने पर टीम के द्वारा उसे घेराबंदी कर पड़का गया उसके पास लिये झोला की तलाशी करने पर 01 किलो 477 ग्राम गांजा मिला । जिसका नाम पूछने पर अपना परदेशी वंशकार पिता स्व.रमेश वंशकार उम्र-35 वर्ष निवासी- फारेस्टर वार्ड कलारी के पास थाना रंगनाथनगर जिला कटनी का बताया ।जिसे हिरासत में लेकर आरोपी के विरूध्द मामला पंजीबध्द कर उसे जेल भेजा गया।

इसी तारतम्य में दिनांक 16/11/24 को थाना क्षेत्र भ्रमण के दौरान फारेस्टर वार्ड से छोटू उर्फ बाबा सैलानी पिता लखन चौधरी उम्र-35 वर्ष निवासी- मंगलनगर थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी को एक धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया जाकर आर्म्स एक्ट की धाराओ में मामला पंजीबध्द कर जेल भेजा गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव, प्र आर अजय तिवारी,प्र आर सतीश तिवारी, प्र.आर. रामपाल बागरी, प्र.आर. रामनारायण यादव,प्र.आर.गोविन्द प्रसाद,आर शुभम,म.आर. रूचिका की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING