



कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन का एक नवाचार सामने आया है जिसमें जमीन संबंधी विवादों में आपसी सुलह के जरिए निपटारा कराने हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशा के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देश पर जिले की पुलिस एक नए तरह का प्रयोग करती हुई नजर आ रही है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस के द्वारा जमीन संबंधी विवादों का निपटारा करने के लिए थानों में शिविर का आयोजन कर जमीन संबंधी विवादों में होने वाले लड़ाई झगड़ों को आपसी बातचीत के जरिए शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है। बतादे की यह जिला का पहला अवसर है। जब इस तरह का नवाचार सामने आया है।
बहरहाल शनिवार को कुठला थाने में जमीन संबंधी विवाद निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे में थाना क्षेत्र से लगभग आधा सैकड़ा प्रकरण लेकर लोग पहुंचे थे, जिन्हें राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में उनकी समस्याएं सुनी गई और शिकायतो को समझकर मौके पर ही निराकरण करने का प्रयास किया गया।
शिविर में पुलिस कप्तान अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डहरिया, कटनी एसडीएम प्रदीप मिश्रा, कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के साथ तहसीलदार आकाश दीप नामदेव और थाने का पूरा स्टाफ मौजूद रहा। जमीन संबंधी विवादों के कारण लड़ाई झगड़ा की शिकायतों का निराकरण करने के लिए लगाए गए शिविर में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने खुद आवेदकों से उनके प्रकरण की जानकारी लेते हुए निराकरण के निर्देश दिए।
इस संबंध में बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कहा की जमीन संबंधी विवादों के कारण लोग सालों साल थाने कोर्ट कचहरी के चक्कर काटते रहते हैं। छोटी-छोटी बातों को लेकर होने वाले विवादों को आपसी बातचीत के जरिए भी सुलझाया जा सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस के द्वारा इस तरह का प्रयास किया गया, ताकि लोग विवादों को शांत कर एक खुशहाल जीवन का निर्वाह कर सके। फिलहाल अन्य थाना स्तर पर भी इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इसके बाद जिला स्तर पर भी इस तरह के शिविर लगाकर विवादों का निपटारा कराया जाएगा।