



कटनी।प्रदेश स्तर पर एनएसयूआई द्वारा कैंपस चलो अभियान चलाया जा रहा है,जिसमे भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ छात्र हितों से जुड़े विभिन्न मुद्दे जैसे पेपर लीक पर कड़ा क़ानून,छात्रवृत्ति पर लोकसेवा गारंटी,सबको शिक्षा सबको प्रवेश अन्तर्गत सीट बढ़ाने की माँग के साथ इसी सत्र में छात्र संघ चुनाव कराने की माँग को लेकर छात्र माँग पत्र प्रत्येक कलेजों में सौपा जा रहा है। बता दे कि छात्रों से समर्थन मांगा जा रहा है।
एनएसयूआई का कहना है प्रदेश की मोहन यादव सरकार छात्रों को लेकर संवेदनशील नहीं है,जिसके विरोध में समूचे प्रदेश में एनएसयूआई ने घंटी बजाकर सरकार को जगाने हेतु प्रदर्शन किया है।,जिस पर कटनी एनएसयूआई ने ज़िला अध्यक्ष शुभम् मिश्र के नेतृत्व में शासकीय तिलक कालेज के समक्ष सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन कर सरकार को सद्बुद्धि देने की आहुति दी साथ ही घंटी बजाकर सरकार को जगाने का कार्य किया।शुभम् मिश्रा ने बताया कि भाजपा सरकार एनएसयूआई द्वारा उठाई जा रही महत्वपूर्ण माँगों को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया जा रहा है।
जिसके विरोध में एनएसयूआई आन्दोलन्रत है,अगली कड़ी में छात्र हितों में उग्र स्तर पर घेराव करने की बात की साथ ही सद्बुद्धि यज्ञ के माध्यम से प्रभु से कामना की कि प्रदेश के मुखिया नींद से जागे और छात्र समस्याओं को गंभीरता से ले।पूरे कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से प्रदेश एनएसयूआई सचिव अजय खटिक,सचिन गर्ग,ज़िला उपाध्यक्ष द्वय आशीष चतुर्वेदी,विकास दुबे,राहुल यादव,प्रिंस वंशकर,विकास तिवारी,प्रियांशु तिवारी,अभिषेक शर्मा,कार्तिक सिंह,कान्हा बरमन सहित बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।