थाना रंगनाथ नगर पुलिस की अवैध शराब विक्रय एवं अवैध शराब बैठाकर पिलाने वालों के ठिकाने पर दबिश..आबकारी के तहत किया मामला पंजीबद्ध,…  सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने वाले पर भी हुई कार्यवाही

कटनी। थाना रंगनाथनगर पुलिस ने अलग- अलग अवैध शराब विक्रय के ठिकानों पर दविश देते हुये आबकारी एक्ट के तहत तो मामले पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। पूरी कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डाँ. संतोष डेहरिया एंव नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई, थाना प्रभारी नवीन नामदेव और उनकी टीम ने इस कार्यवाही को  अंजाम दिया है ।

पुलिस अधीक्षक कटनी द्वारा निर्देशित जीरो टाँलरेंस नीती के तहत अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्यवाही जिले भर में की जा रही है,इसी क्रम में 02 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर थाना रंगनाथनगर क्षेत्र के झर्रा टिकुरिया में एक किराना दुकान के पास अवैध शराब विक्री और बैठाकर शराब पिला रहे मुखबिर कि सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच पुलिस द्वारा छापेमारी कार्यवाही की गई जहाँ आरोपी आशु उर्फ आर्यन ठाकुर पिता लवकुश ठाकुर उम्र 21 साल निवासी निवासी फारेस्टर वार्ड थाना रंगनाथ नगर जिला कटनी का अपनी लवकुश किराना दुकान के सामने लोगों को बैठाकर शराब विक्री कर शराब पिलाते मिला जिसके विरुद्ध धारा 34,36 आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध किया गया। साथ ही पाठक वार्ड में 22.31 बजे अवैध शराब बिक्रय के ठिकाना पर भी दविश दी गई जिसमें आरोपी कामता उर्फ मोनू रजक पिता स्व.मदन लाल रजक उम्र 28 वर्ष निवासी पाठक वार्ड थाना रंगनाथनगर जिला कटनी को जो अवैध शराब बेचते हुये पाये जाने पर आरोपी से अवैध शराब जप्तकर 34(ए) आबकारी एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

वही थाना क्षेत्र के भारत चौक झर्राटिकुरिया आम रोड में  शिवा सिंह सेंगर पिता राजेन्द्र सिंह उम्र 23 साल निवासी भारत चौक झर्रा टिकुरिया थाना रंगनाथ नगर कटनी का गाली गुप्तार कर आतंक मचाते मिलने पर धारा 170 बीएनएसएस के तहत वैधानिक कार्यवाही कर एसडीएम के समक्ष पेश किया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर नवीन नामदेव, सउनि.विनोद कुमार चौधरी, प्र.आर.481 अर्जुन तिवारी,प्र.आर.494 रामपाल बागरी, प्र.आर.178 अजय तिवारी, प्र.आर.222 सतीश तिवारी, आर.593 शुभम सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING