48 घंटे में सुलझी चैन स्नेचिंग की वारदात: स्टेशनगंज पुलिस की तेज़ कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार…

नरसिंहपुर। थाना स्टेशनगंज क्षेत्र में हुई चैन स्नेचिंग की गंभीर वारदात को पुलिस ने मात्र 48 घंटों में सुलझाते हुए तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2.5 लाख रुपये की सोने की चैन एवं एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है।

घटना का विवरण:

दिनांक 26 अप्रैल 2025 को किसान विवेक पटैल अपने साथी विनोद पटेल के साथ कृषि उपज मंडी से लौट रहे थे। रात्रि लगभग 10 बजे केंद्रीय विद्यालय रोड पर तीन अज्ञात युवकों ने उनकी मोटरसाइकिल रोककर मारपीट की और विवेक पटैल की गले से करीब 21 ग्राम वजनी सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। आरोपियों ने मौके से मोटरसाइकिल भी चुरा ली।

एफआईआर दर्ज कर मामला विवेचना में लिया गया
थाना स्टेशनगंज में अपराध क्रमांक 369/2025 धारा 303(1), 304 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।

मुखबिर की सूचना पर आरोपियों की गिरफ्तारी
मुखबिर की सूचना पर रानीपिपरिया रोड, मगरधा के पास तीन संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पंकज मेहरा (20), धर्मेन्द्र उर्फ धरमू चौधरी, और राजा नौरिया (26) बताया। तीनों आरोपी शांतिनगर नकटुआ के निवासी हैं। इन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

बरामदगी और न्यायालय में पेशी

आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई सोने की चैन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए उन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया।

इनकी रही विशेष भूमिका
चैन स्नेचिंग की इस घटना की सफलतापूर्वक गुत्थी सुलझाने में निरीक्षक रत्नाकर हिंगवे, सउनि. सतीश राजपूत, प्रआर आशीष मिश्रा, संजय पांडे, नंदकिशोर कुशवाहा, अंकित विश्वकर्मा, पुष्पराज, मोहित, चालक प्रशांत और महिला आरक्षक शिवानी शेन्डे की अहम भूमिका रही।

नरसिंहपुर विशेष संवाददाता राजकुमार दुबे 9425475928

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING