



पन्ना जिले की तीन तहसीलों में ‘वॉइस ऑफ मीडिया’ के अध्यक्ष नियुक्त संगठन की बैठक में सिमरिया, रेपुरा और शाहनगर में की गई जिम्मेदारियों की घोषणा
पन्ना। वॉइस ऑफ मीडिया संगठन ने जिले की तीन प्रमुख तहसीलों – सिमरिया, रेपुरा और शाहनगर में संगठनात्मक ढांचा मजबूत करते हुए तहसील अध्यक्षों की नियुक्ति की है। यह नियुक्तियाँ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा के निर्देश पर की गईं।
संगठन की जिला इकाई के नेतृत्व में सिमरिया, रेपुरा एवं शाहनगर में बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला अध्यक्ष राकेश पाठक, उपाध्यक्ष मदन तिवारी, महासचिव अनूप शुक्ला, कार्यकारिणी अध्यक्ष विनोद पाठक तथा जिला प्रवक्ता दीपक द्विवेदी की विशेष उपस्थिति रही
ये की नियुक्तियाँ
शाहनगर तहसील: जयप्रकाश पाण्डेय को अध्यक्ष, कविता पाण्डेय एवं प्रिय प्रकाश को उपाध्यक्ष तथा सतीश विश्वकर्मा को सचिव नियुक्त किया गया।
रेपुरा तहसील: आशीष सिंह को तहसील अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।
सिमरिया तहसील: पुण्यप्रताप सिंह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इन नियुक्तियों के माध्यम से वॉइस ऑफ मीडिया ने तहसील स्तर पर अपने संगठन को सक्रिय करते हुए स्थानीय पत्रकारों की समस्याओं के समाधान और अधिकारों की रक्षा हेतु मजबूत कदम उठाया है।
जिला अध्यक्ष राकेश पाठक ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि वे निष्पक्ष पत्रकारिता के मूल्यों को बनाए रखते हुए संगठन की गरिमा को आगे बढ़ाएंगे।
इस अवसर पर सिमरिया से मुकेश चौरासिया, देवेंद्र द्विवेदी, धीरज द्विवेदी, राम अवतार पाठक, आफिर आली, भगवान दास विश्वकर्मा तथा शाहनगर से जीतेंद्र दुबे, अनिल द्विवेदी, चरणजीत बंजारा, कपिल मिश्रा, शिवकुमार यादव और नत्थू यादव सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
संगठन की यह पहल जिले में पत्रकारों की एकजुटता और संगठन की जमीनी मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
जिला संवाददाता रामनरेश विश्वकर्मा