



कटनी, मध्यप्रदेश — पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 21 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक कटनी जिले में न्यू क्रिमिनल लॉ (New Criminal Law) पर तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य पुलिस अधिकारियों को नवीन आपराधिक विधियों की जानकारी प्रदान करना और उन्हें व्यावहारिक उपयोग के लिए तैयार करना था।
यह प्रशिक्षण पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डहेरिया के मार्गदर्शन में पुलिस कंट्रोल रूम, कटनी में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण में कुल 128 अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित हुए, जिनमें शामिल थे:
03 डीएसपी
10 निरीक्षक
26 उप निरीक्षक
28 सहायक उप निरीक्षक
30 प्रधान आरक्षक
31 आरक्षक
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को न्यू क्रिमिनल लॉ के प्रमुख संशोधनों, प्रावधानों एवं उनके व्यावहारिक प्रभावों की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण से सभी प्रतिभागियों को अद्यतन विधिक समझ प्राप्त हुई, जो कानून व्यवस्था के कुशल संचालन में सहायक सिद्ध होगी।