



कटनी। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने मंगलवार को इंदिरा गांधी वार्ड का दौरा कर बालाजी नगर, रामनगर और शिवनगर की गलियों का निरीक्षण किया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्होंने रोड, नाली एवं विद्युत संबंधी समस्याएं जानी और उनके शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।
निरीक्षण में साथ रहे अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि:
मेयर इन काउंसिल सदस्य सुभाष साहू, डॉ. रमेश सोनी, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद विजय डब्बू रजक, संजीव सूरी, उपयंत्री अश्वनी पाण्डेय सहित निगम अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अवैध कॉलोनी में विकास कार्य में अड़चनें, शुल्क जमा के बाद होगा काम
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय नागरिकों ने रोड और नाली निर्माण की मांग की, जिस पर उपयंत्री ने अवगत कराया कि क्षेत्र अवैध कॉलोनी के अंतर्गत आता है, जिससे कार्य में बाधा आ रही है। महापौर ने निर्देश दिए कि शीघ्र विकास शुल्क जमा हेतु पुनः शिविर आयोजित किए जाएं ताकि नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें महापौर ने शिव नगर में पुरवार स्कूल से दुर्गा मंदिर तक प्रस्तावित 52 लाख की लागत वाले मुख्य नाले के स्थान का निरीक्षण किया और कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। यह नाला वर्षा जल निकासी की प्रमुख व्यवस्था को सुचारू बनाएगा।
वार्ड की जल निकासी और स्वच्छता पर भी फोकस
महापौर ने निगम के स्वास्थ्य अमले को वैकल्पिक जल निकासी व्यवस्था सुदृढ़ करने और दोनों पालियों के स्वच्छता दूतों की तैनाती की समीक्षा कर बस्तियों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
अव्यवस्थित विद्युत तार होंगे व्यवस्थित
बालाजी नगर से जैन नर्सरी मार्ग तक पैदल निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थित विद्युत लाइन पर महापौर ने नगर निगम व विद्युत विभाग की संयुक्त बैठक बुलाकर समाधान करने का आश्वासन दिया साथ ही निरीक्षण के अंत में महापौर श्रीमती सूरी ने स्थानीय शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर नागरिकों की सुख-समृद्धि की कामना की और मंदिर में सार्वजनिक नल कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराने की घोषणा की।
स्थानीय नागरिकों की रही उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान एडवोकेट संजय चौधरी, मनोज गौतम, आशीष बरसैंया, चक्रेश तिवारी, संत राम विश्वकर्मा, पवन तोमर, रोमी नायक, नीरज सेठिया, शरद यादव, के पी शिवहरे, अखिलेश चम्पुरिया, राजू मोर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।