



कटनी जिले में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत देररात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया ने बहोरीबंद थाना का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना में रखे गए महत्वपूर्ण रजिस्टरों जैसे हिस्ट्रीशीट, बीसीएनबी, ई-एफआईआर, जीरो एफआईआर, प्रारंभिक शिकायत जांच रजिस्टर का गहन अवलोकन किया और उनके गुणवत्तापूर्ण रखरखाव हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
इसके साथ ही सीसीटीएनएस पोर्टल में समन और वारंट अपलोड करने तथा थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उनके सुचारू संचालन के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन कर पूरी रात क्षेत्र में गश्त कराई गई।
गश्त के दौरान ग्राम कूड़न, पटना रोड, पथराड़ी पिपरिया और रुपनाथ पड़रिया में दबिश देकर अवैध शराब विक्रय में लिप्त चार आरोपियों—अनंत राम विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार बर्मन, बारे लाल चौधरी एवं अशोक कोल—के पास से कुल 21 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। इनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(ए) के तहत कार्रवाई की गई।
इसके अतिरिक्त वाहन चेकिंग अभियान में 10 अनावेदकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर 3200 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। वहीं एक स्थायी वारंट व 5 गिरफ्तारी वारंट भी तामील किए गए।
गश्त के दौरान 5 निगरानी बदमाश और 6 गुंडा बदमाशों की जांच की गई तथा 3 बैंक और 2 एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। यह रात्रिकालीन अभियान क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और नागरिकों में सुरक्षा का भाव सुदृढ़ करने की दिशा में एक सशक्त कदम था।