



पन्ना। पवई नगर में अवैध रूप से संचालित अंडा, मांस और मछली की दुकानों के विरुद्ध गुरुवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। लंबे समय से इन दुकानों की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन अब तक ठोस कदम नहीं उठाए गए थे।
गुरुवार को एसडीएम समीक्षा जैन के नेतृत्व में नगर के विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। स्टेट बैंक के आसपास, खटीक मोहल्ला, करही मोड़, नन्ही पवई और वार्ड 9 के पार्षद के घर में संचालित दुकानों पर सख्त कार्रवाई की गई।
वार्ड 9 में तो हद तब हो गई जब पार्षद के घर के भीतर ही पोल्ट्री फार्म चलता मिला। एसडीएम समीक्षा जैन ने मौके पर नगर परिषद की टीम को बुलाकर सारा सामान जप्त करवाया।
इतना ही नहीं, कई अवैध दुकानों को जेसीबी मशीन से ढहा भी दिया गया। प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई नगर में तयशुदा स्थान के उल्लंघन के चलते की गई, जहां अंडा-मांस-मछली की दुकानें संचालित करने की अनुमति नहीं है।
नगर परिषद ने पहले ही चमरहा नाला पार कटनी रोड स्थित अरण्य भवन के सामने इन दुकानों के लिए स्थान निर्धारित किया था, लेकिन व्यापारियों द्वारा बार-बार समझाइश के बावजूद नगर के अंदर ही अवैध रूप से दुकानें चलाई जा रही थीं।
इस पूरी कार्यवाही को लेकर एसडीएम समीक्षा जैन ने बताया हमने पहले भी कई बार समझाइश दी थी, लेकिन जब कोई असर नहीं हुआ, तो यह सख्त कार्रवाई की गई। नगर का वातावरण स्वच्छ और नियमबद्ध रहना चाहिए।
इस कार्यवाही में एसडीएम समीक्षा जैन के साथ तहसीलदार प्रीति पंथी, नगर परिषद CMO तबस्सुम खान, नायब तहसीलदार राकेश श्रीवास्तव, शिवम गौतम, थाना प्रभारी त्रिवेंद्र त्रिवेदी सहित राजस्व विभाग, नगर परिषद व पुलिस की टीम मौजूद रही।
पवई में प्रशासन की इस कड़ी कार्रवाई से नगर में हड़कंप मच गया है, वहीं आम जनता द्वारा इस सख्ती की सराहना की जा रही है।
संवाददाता पन्ना से रामनरेश विश्वकर्मा