“जालपा देवी वार्ड में डामरीकरण कार्य का महापौर ने किया औचक निरीक्षण – गुणवत्तापूर्ण विकास की दिशा में एक और कदम

कटनी शहर के जालपा देवी वार्ड में चल रहे डामरीकरण कार्यों का शुक्रवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखते हुए अधिकारियों और ठेकेदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

महापौर ने कहा कि डामरीकरण कार्य नागरिकों की सुविधा और क्षेत्र के सुगम आवागमन के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि निर्माण के दौरान पेयजल सप्लाई से जुड़ी पाइपलाइन को किसी भी प्रकार की क्षति न पहुंचे।

निरीक्षण के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य एवं स्थानीय पार्षद डॉ. रमेश सोनी, सुभाष साहू, क्षेत्रीय उपयंत्री अश्वनी पांडे और निर्माण एजेंसी के ठेकेदार भी उपस्थित रहे।

जालपा देवी मंदिर, जो शहर की आस्था का प्रमुख केंद्र है, वहां रोजाना हजारों श्रद्धालुओं का आगमन होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्कार भारती स्कूल चौराहा, इमली के पेड़ से श्रीमती मधु मिश्रा के घर तक, काली माता मंदिर गली और विजय रोलिंग शटर से जालपा मंदिर दुर्गा माता स्टेज तक डामरीकरण कार्य किया जा जा रहा है।

महापौर श्रीमती सूरी ने पैदल भ्रमण कर तीनों स्थलों का जायजा लिया और स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए अपील की कि नव निर्मित सड़कों का तत्काल उपयोग न करें और निगम प्रशासन के साथ सहयोग बनाए रखें।

इसके पूर्व बुधवार को ही महापौर द्वारा लगभग 63 लाख रुपये से अधिक के सामुदायिक भवन, तिराहा सौंदर्यीकरण और नाली निर्माण के कार्यों की सौगात भी वार्डवासियों को दी गई थी।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING