



कटनी जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हो रही दुर्घटनाओं से आमजन में दहशत का माहौल बना हुआ है। ऐसा ही एक ताजा मामला कटनी के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग की मोटरसाइकिल को टर्निंग मोड़ पर पीछे से आ रहे हाईवा ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी।
हादसे के समय मोटरसाइकिल पर बुजुर्ग के साथ उनकी बहू और नाती भी सवार थे। गनीमत यह रही कि बहू और नाती को सिर्फ मामूली चोटें आईं, लेकिन बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से घायल बुजुर्ग को जिला शासकीय अस्पताल, कटनी लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि हादसे में बुजुर्ग के पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए हाईवा ट्रक को जब्त कर लिया गया है। फिलहाल वाहन को स्लीमनाबाद थाने में खड़ा किया गया है और आगे की जांच जारी है।
यह हादसा एक बार फिर जिला प्रशासन और ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। जरूरत है कि सड़क सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू किया जाए ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।