



कटनी, दिनांक – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से चलाए जा रहे कायाकल्प अभियान के अंतर्गत नगर निगम कटनी द्वारा शहर की सड़कों के सुदृढ़ीकरण और नागरिकों की सुविधा के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने विश्राम बाबा वार्ड स्थित कुम्हार मोहल्ला में चल रहे डामरीकरण कार्य का स्थल निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दिए निर्देश:
महापौर श्रीमती सूरी ने पैदल चलकर डामरीकरण कार्य का गहन निरीक्षण किया और निर्माण की गुणवत्ता को प्राथमिकता देने के साथ-साथ जलभराव की संभावनाओं पर भी संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों एवं निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए।
89 लाख की लागत से बन रही 2.3 किमी सड़क
इमलिया रोड से बाबा नारायण शाह गेट तक बनने वाली यह सड़क दो हिस्सों में लगभग 2.3 किलोमीटर लंबाई में तैयार की जा रही है, जिसकी कुल लागत 89 लाख रुपए है। अभी तक लगभग 1.7 किलोमीटर कार्य पूर्ण हो चुका है।
स्थानीय रहवासियों ने जताया आभार
कार्य स्थल पर पहुंचे महापौर श्रीमती सूरी का स्थानीय रहवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। किरण प्रजापति, रूपा प्रजापति एवं मदन लाल कोरी सहित कई नागरिकों ने सड़क निर्माण के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अब इमलिया चौराहे से बाबा नारायण शाह गेट तक आवागमन सुगम हो सकेगा।
विकास को मिली गति
महापौर ने बताया कि कायाकल्प अभियान के तहत पूर्व में मंगल नगर वैकल्पिक मार्ग का निर्माण नागरिकों के लिए बड़ी राहत साबित हुआ। अब यह सड़क भी आवागमन को सरल बनाएगी।
मुख्यमंत्री एवं जनप्रतिनिधियों का आभार
महापौर श्रीमती सूरी ने इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, सांसद वी.डी. शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एवं भाजपा संगठन का विशेष धन्यवाद व्यक्त किया, जिनके सहयोग से विकास के कार्यों को निरंतर गति मिल रही है।