



कटनी — प्रभु यीशु मसीह के यरूशलेम प्रवेश की स्मृति में मनाया जाने वाला ‘खजूर रविवार’ (पाम संडे) का पावन पर्व इस वर्ष भी अपार उत्साह, श्रद्धा और आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ मनाया गया। हजारों की संख्या में मसीही समुदाय के श्रद्धालु एसएस फिलिप एंड जेम्स चर्च (सीएनआई) से निकली भव्य रैली में सम्मिलित हुए, जहाँ खजूर की डालियाँ हाथों में थामे श्रद्धालु “होशन्ना!” की गूंज के साथ प्रभु यीशु का जयघोष करते देखे गए।
यह पर्व उस ऐतिहासिक क्षण का प्रतीक है, जब प्रभु यीशु ने विनम्रता के साथ यरूशलेम में प्रवेश किया और लोगों ने खजूर की डालियाँ बिछाकर उनका स्वागत किया था। उसी परंपरा को जीवंत करते हुए रैली मिशन चौक, थाना तिराहा होते हुए चर्च परिसर में समाप्त हुई।
विशेष बात यह रही कि नगर की प्रथम नागरिक, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी स्वयं अपनी टीम के साथ रैली में उपस्थित रहीं और मसीही समाज के सभी प्रतिभागियों का कोल्ड ड्रिंक व शीतल जल से आत्मीय स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। यह न केवल उनके सौहार्दपूर्ण व्यवहार को दर्शाता है, बल्कि सभी समुदायों के प्रति उनकी समरसता को भी रेखांकित करता है।
महापौर सूरी ने इस अवसर पर कहा, “पाम संडे केवल एक परंपरा नहीं, यह प्रभु यीशु के बलिदान, विनम्रता और सेवा भावना की जीवंत प्रतीक है। यह पर्व हमें सच्चे प्रेम और समर्पण का मार्ग दिखाता है।”
इस पवित्र अवसर पर चर्च के फादर नीलेश एस सिंह द्वारा देश, प्रदेश व जिले में शांति, स्वास्थ्य और सौहार्द के लिए प्रार्थना की गई और खजूर रविवार का सुसमाचार पाठ सुनाया गया।
रैली एवं प्रार्थना सभा में प्रमुख रूप से डेविड सर, प्रशांत डेविड, सौरभ मसीह, अभिषेक मैथ्यूज, डेनियल मोजेस, हडसन स्मिथ, जोज़फ मैथ्यूज, शरद मसीह, एनोस ज्वेल, ऑनल थियोफिलस सहित बड़ी संख्या में मसीही समाज के श्रद्धालु उपस्थित रहे। साथ ही महापौर इन काउंसिल के सदस्यगण सुभाष शिब्बू साहू, सुरेन्द्र राय, आशीष पाठक, संगीता लोधी, रीना सरकार, सुनीता गुप्ता, अंकित गौतम, मोनू गौतम भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
रैली और प्रार्थना सभा के समापन पर ईसाई समुदाय ने महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी का धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके सतत सहयोग को सराहा।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि शहर में सांप्रदायिक सौहार्द और सामाजिक एकता का अनुपम उदाहरण भी बन गया।