साईं शोभा यात्रा में महापौर ने जताई आस्था, श्रद्धालुओं को प्रसाद बांट कर अर्जित किया पुण्य

कटनी। शेर चौक स्थित साईं मंदिर की वर्षगांठ पर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के अंतर्गत 10 अप्रैल की संध्या को विशाल साईं शोभा यात्रा निकाली गई। इस पावन अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने पार्षद साथियों संग शोभायात्रा में सहभागिता की और भजनों व साईं के जयकारों के साथ श्रद्धा भाव व्यक्त किया।

डॉ. रजनीश शास्त्री के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में महापौर ने अगले दिन 11 अप्रैल को आयोजित भंडारे में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।

इस अवसर पर एमआईसी सदस्य सुभाष साहू, डॉ. रमेश सोनी, पार्षद शकुंतला सोनी एवं सीमा श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्यजन भी शामिल रहे। श्रद्धा और भक्ति के रंग में रंगे इस आयोजन ने नगर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया।

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING