अजयगढ़ बस स्टैंड पर भीषण गर्मी में पानी की किल्लत, हैंडपंप और फ्रीजर दोनों खराब

पन्ना जिले के अजयगढ़ बस स्टैंड पर इन दिनों यात्रियों को भीषण गर्मी में पीने के पानी के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। बस स्टैंड में लगा एकमात्र हैंडपंप पूरी तरह से खराब हो चुका है, जिससे यात्रियों और स्थानीय दुकानदारों को पानी की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं, नगर परिषद द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए लगाया गया फ्रीजर भी पिछले छह माह से खराब पड़ा है। गर्मी के इस दौर में जहां पानी जीवन रेखा बन चुका है, वहीं जिम्मेदार विभाग और नगर परिषद की उदासीनता आम जनता की परेशानियों को और बढ़ा रही है।

यात्री प्रतीक्षालय में फ्रीजर केवल शोपीस बनकर रह गया है, और बाहर से आने वाले यात्रियों को मजबूरी में महंगी बोतलबंद पानी खरीदनी पड़ रही है। गरीब यात्रियों के लिए यह स्थिति और भी दयनीय है, जिनके पास पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि पेयजल विभाग के कर्मचारी और उपयंत्री अक्सर अपने कार्यालय में नहीं रहते और जनता की समस्याओं की अनदेखी कर रहे हैं। पूरे बस स्टैंड परिसर में मात्र एक ही हैंडपंप है, जिससे दुकानदारों, होटलों और यात्रियों की प्यास बुझाई जाती थी – लेकिन वह भी अब खराब है।

भीषण गर्मी में जब तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, तब पानी जैसी मूलभूत सुविधा का अभाव जनता के लिए गंभीर संकट बन चुका है।
**स्थानीय नागरिकों और यात्रियों द्वारा जिला कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया गया।

पन्ना से रामनरेश विश्वकर्मा

Leave a Comment

SANSKRITIIAS , IAS COACHING
[democracy id="1"]
SANSKRITIIAS , IAS COACHING