



अजयगढ़। पन्ना जिले के अजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हरनामपुर और भदैया में भव सुदूर संपर्क सड़क को भूमि पूजन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा ग्राम केवट पुर ग्राम पंचायत हरनाम पुर जिसकी कुल लागत 16.75 लाख रुपए है। एवं ग्राम पंचायत भदैया की कुल लागत लगभग 15.64 लाख रुपए है। ग्राम पंचायत हरनामपुर की सरपंच श्रीमती प्रीति देवी अहिरवार ने और भदैया की महिला सरपंच श्रीमती उषा साहू ने विधायक का जोरदार स्वागत किया जताया आभार। सुदूर सड़क देवी के स्थान से देवरी पुरवा की ओर बनेगी। और साथ ही विधायक ने क्षेत्र के विकास की उपलब्धियां गिनाई कहा मैं विकास करने वाला व्यक्ति हूं। साथ ही ग्रामीणों की सुनी समस्याएं ग्राम पंचायत भदैया की सुदूर सड़क निर्माण कार्य जवरी मुख्य मार्ग से नदी की ओर बनेगी।
इस कार्यक्रम में धरमपुर मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह राजपूत, पूर्व मंडल अध्यक्ष कौशल किशोर लोध , बीरा मंडल अध्यक्ष विजय पटेल, जिला उपाध्यक्ष रामायण लोधी , विधायक प्रतिनिधि हनुमंत प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य दिनेश भुर्जी, महामंत्री मनोज राजा, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वृंदावन पटेल, जनपद सदस्य लालाराम लोध, सरपंच रामगोपाल, सरपंच मातादीन, सरपंच प्रतिनिधि चंद्रशेखर यादव, राजेश मिश्रा, कल्याणपुर सरपंच प्रतिनिधि मुखिया जी, जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी और सचिव ,रोजगार सहायक और जनता जनार्दन उपस्थित रहीं।
पन्ना मध्य प्रदेश
पन्ना जिला संवाददाता रामनरेश विश्वकर्मा